बीएचयू ने विद्यातियो को दखिले के आवेदन के लिए दिया मौका, 28 सितम्बर से होगी प्रवेश परीक्षा

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू)  में यूजी, पीजी में दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों के पास ऑनलाइन आवेदन का केवल सोमवार तक का मौका है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से कराई जाने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए छह सितंबर तक की तिथि निर्धारित की गई है। एनटीए की ओर से जहां पहले से ही 28 सितंबर से प्रवेश परीक्षा कराने की तिथि निर्धारित की जा चुकी है, वहीं बीएचयू की ओर से काउंसिलिंग आदि की तैयारियां तेज हो गई हैं। 

बीएचयू में यूजी में 23 और पीजी के 94 कोर्स के लिए 14 अगस्त से शुरू हुए आवेदन में भी अब तक बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अभ्यर्थी सात सितंबर की रात 11.50 बजे तक ऑनलाइन फीस भी जमा कर सकते हैं।  

सीएचएस में 11 सितंबर से होगी काउंसिलिंग 

बीएचयू से जुड़े सेंट्रल हिंदू स्कूल (सीएचएस)में नर्सरी, एलकेजी, पहली, छठी एवं नौवीं कक्षा में सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए 25 अगस्त को ई लॉटरी निकाले जाने के बाद अब परिणाम जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही काउंसिलिंग की तिथि भी घोषित कर दी गई है। 11 सितंबर से प्रवेश शुरू हो जाएंगे।

बीएचयू की वेबसाइट पर जारी सूची में 11 सितंबर को एलकेजी मुख्य सूची और 13 सितंबर को प्रतीक्षा सूची वालों का दाखिला होगा। इसके अलावा कक्षा छह में 14 सितंबर और नौवीं में 15 सितंबर को काउंसिलिंग कराई जाएगी। विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर ली जा सकती है।