बिहार के वरिष्ठ कांग्रेसी सदानन्द सिंह गंभीर, बेटे का आरोप- सोनिया-राहुल ने नहीं ली सुध, CM नीतीश ने की मदद

बिहार कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता सदानन्द सिंह (Sadanand Singh) गंभीर रूप से बीमार हैं। लिवर सिरोसिस की बीमारी के कारण उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज पटना के एक निजी अस्‍पताल में चल रहा है। खास बात यह है कि उन्‍हें मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पहल के बाद दिल्‍ली के अस्‍पताल से एयरलिफ्ट कर पटना लाया गया है। सदानंद सिंह के पुत्र सुभानंद मुकेश (Shubahnand Mukesh) के अनुसार दिल्‍ली में उन्‍होंने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) व राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पिता की स्थिति की जानकारी दी, लेकिन उन्‍होंने कोई ध्‍यान नहीं दिया। सदानंद सिंह कांग्रेस ही नहीं, बिहार के सबसे बुजुर्ग व बड़े नेताओं में शामिल माने जाते हैं। वे बिहार विधानसभा के अध्यक्ष (Speaker of Bihar Assembly) तथा लंबे समय तक मंत्री (Cabinet Minister) रह चुके हैं। उन्‍होंने भागलपुर की कहलगांव विधानसभा सीट (Kahalgaon Assembly Seat) का नौ बार प्रतिनिधित्व किया है। सदानंद सिंह के पुत्र सुभानंद मुकेश ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में कांग्रेस के टिकट पर कहलगांव सीट पर चुनाव लड़ा था।