
गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां चौरीचौरा इलाके के शिवपुर गांव के टोला बिंदटोलिया से बुधवार की रात करीब दो बजे अपहृत हुए बच्चे को पुलिस ने पांच घंटे में ही खोज निकाला। बच्चा एक महिला के पास मिला। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि उसने तंत्र-मंत्र के लिए बच्चे का अपहरण किया था।
पुलिस ने बच्चे को उसके माता-पिता को सुपुर्द करने के साथ ही आरोपित महिला पर हत्या की नीयत से अपहरण करने का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी महिला की पहचान खोराबार के करजहां निवासी सविता निषाद के रूप में हुई है। वहीं, एसएसपी ने बच्चे को सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीम को 21 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है।
जानकारी के मुताबिक, बृजेश निषाद का छह वर्षीय बेटा प्रतीक निषाद अपनी मां के साथ बुधवार की रात घर के बरामदे में सोया था। रात में करीब दो बजे मां की नींद खुली तो बेटा प्रतीक बिस्तर से लापता था। उन्होंने पहले आसपास तलाश की, बच्चा नहीं मिला तो घर के अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी दी। इसकी जानकारी होते ही घरवालों के साथ ही ग्रामीण भी सक्रिय हो गए और पूरे गांव में तलाश शुरू कर दी गई। बच्चे का कहीं पर पता नहीं चलने पर करीब तीन बजे पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस सूचना पाते ही मौके पर पहुंच गई। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी मौके पर पहुंच गए। जांच के दौरान माईधिया पोखरी के पास एक दुकान से सीसी टीवी फुटेज मिल गया। कैमरे में एक महिला बच्चे को ले जाते हुए नजर आ रही थी। सक्रिय हुई पुलिस ने गुरुवार की सुबह करीब छह बजे भोपा बाजार चौराहे के पास बच्चे को बरामद कर लिया। आरोपी महिला बच्चे को गोरखपुर ले जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी। पुलिस को देखकर महिला छिप गई। पुलिस ने उसे पकड़ लिया।