फेसबुक डाटा लीक विवादों के बाद भी कंपनी को हुआ भारी मुनाफा

डाटा लीक जैसे विवादों में फंसने के बाद भी सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक के कस्टमर्स की संख्यां में बढ़ोतरी हुई है। फेसुबक का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 61 प्रतिशत बढ़कर 6.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

कंपनी ने कहा की कैलेंडर वर्ष की चौथी तिमाही में उसका राजस्व सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़कर 16.90 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इस दौरान कंपनी के उपयोक्ताओं की संख्या 9 प्रतिशत से बढ़कर 2.32 अरब पर पहुंच गई।

कंपनी के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने कहा की उनके कारोबारी बढ़ोतरी हो रही है। कंपनी के रिजल्ट आने के बाद फेसबुक के शेयरों में 7.70 फीसदी का उछाल आया और यह 161.99 डॉलर पर पहुंच गए। इस तिमाही के दौरान कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 42 प्रतिशत से बढ़कर 35,587 पर पहुंच गई ही।