प्रियंका गांधी ने मोदी को चिट्ठी लिख क्या मांग की?पुलिस की कॉन्फ्रेंस में न जाएं पीएम

प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लखीमपुर हिंसा मामले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को पद से हटाने की मांग की है। प्रियंका ने इस सिलसिले में पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिखी है।

  पीएम मोदी को संबोधित पत्र को साझा करते हुए कहा, ‘लखीमपुर किसान नरसंहार में अन्नदाताओं के साथ हुई क्रूरता को पूरे देश ने देखा। आपको यह जानकारी भी है कि किसानो को अपनी गाड़ी से कुचलने का मुख्य आरोपी आपकी सरकार के केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री का बेटा है।

  किसान नरसंहार मामले में जांच की हालिया स्थिति उन परिवारों की आशंका को सही साबित करती है। देश की कानून व्यवस्था के जिम्मेदार गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदत्यिनाथ आपके उसी मंत्री के साथ मंच साझा कर रहे हैं।