प्रधानमंत्री से आर्बिटल रेल का शिलान्यास कराने की तैयारी

शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह जानकारी दी। हालांकि, अभी तारीख तय नहीं की गई है लेकिन माना जा रहा है कि नए साल में जनवरी तक शिलान्यास करवाया जा सकता है।

तार हटाने का चल रहा है काम

 सरकार ने सोहना-मानेसर-खरखौदा के रास्ते पलवल से सोनीपत तक जाने वाले हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर पर हरियाणा सरकार ने काम शुरू कर दिया है। सरकार ने सबसे पहले बिजली के हाईटेंशन तारों को हटाकर उनको भूमिगत करने पर काम चल रहा है।

प्रदेश के औद्योगिक विकास को रफ्तार मिलेगी

हरियाणा सरकार ने संभावना जताई है कि इस रेल लाइन से प्रदेश में औद्योगिक हालात बदलेंगे। रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर पैदा होंगे। रेल लाइन से मानेसर, सोहना, फरुखनगर, खरखौदा और सोनीपत के औद्योगिक क्षेत्रों में माल ढुलाई की सुविधा मिलेगी और हर साल करीब 5 करोड़ टन सामान की ढुलाई होगी। हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना एनसीआर में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब विकसित करने में भी मददगार साबित होगी।

ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के तहत हरियाणा के पलवल से शुरू होकर हरसाना कलां तक रेल लाइन बिछाई जाएगी। हरसाना कलां दिल्ली-अंबाला सेक्शन पर स्थित है। रास्ते में रेल लाइन दिल्ली-रेवाड़ी लाइन पर स्थित पाटली स्टेशन, गढ़ी हर्षरू-फारुखनगर लाइन पर सुल्तानपुर स्टेशन और दिल्ली-रोहतक लाइन पर असौधा स्टेशन को भी जोड़ेगी। इस प्रोजेक्ट को हरियाणा रेल अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड पूरा करेगा।

निवेश की संभावना

कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस वे के बाद हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना को लेकर गुरुग्राम सहित फरीदाबाद मंडल के जिले फरीदाबाद, पलवल, नूंह में निवेश की संभावना है। कनेक्टिविटी मजबूत होने से यहां बड़ी कंपनियों को आमंत्रित करने की सरकार योजना बना रही है।