प्रत्याशी के समर्थकों ने लाठी-डंडे से किया हमला, पिता-पुत्र समेत तीन हुए घायल

बिहार में पंचायत चुनाव की सरगर्मी के बीच प्रत्याशियों में खूनी संघर्ष बढ़ रहा है। उम्मीदवार न सिर्फ अपना आपा खो रहे हैं, बल्कि मतदाताओं के साथ मारपीट पर उतारू हो रहे हैं। मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा ऐसे ही मारपीट के आरोप की एक घटना सामने आ रही है। प्रत्याशी के नामांकन जुलूस में शामिल होने से इंकार पर मुखिया के समर्थकों द्वारा न सिर्फ घर में घुस कर मारपीट की गई, बल्कि पिता-पुत्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।

घटना जिले के साम्हो थाना क्षेत्र के जगनसेदपुर गांव की बताई जा रही है। जख्मी की पहचान जगनसेदपुर वार्ड संख्या 1 के रहने वाले किशो यादव का पुत्र शिव यादव एवं शिव यादव का पुत्र हेमन यादव तथा अमीन यादव के रूप में बताया जा रहा है। पीड़ित जख्मी ने बताया कि बुधवार को एक ग्रामीण मुखिया पद के लिए नामांकन जुलूस निकालकर पर्चा दाखिल करने जा रहा था। उसी दौरान उसके समर्थकों ने हुजूम में साथ चलने के लिए कहा। उसने इंकार कर दिया। साम्हो थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मारपीट की घटना सामने आई है। जिसमें दोनो पक्ष के लोग घायल हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया घोड़े के विवाद में हुए मारपीट का मामला सामने आया है। जबकि एक पक्ष द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन जुलूस से संबंधित शिकायत दर्ज की गई है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।