पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को स्वाइन फ्लू, डॉक्टरों ने की पुष्टि

शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह स्वाइन फ्लू वायरस से जूझ रहे हैं। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आइजीएमसी) शिमला के डॉक्टरों ने उन्हें स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि की है। डॉक्टरों ने रविवार को उनकी सभी रिपोर्ट सामान्य बताई थीं। लेकिन सोमवार को स्वाइन फ्लू की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है। उन्हें अस्पताल में ही भर्ती रखा जाएगा। सांस लेने में दिक्कत के कारण वीरभद्र सिंह रविवार को आइजीएमसी पहुंचे थे।

शाम को डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर उनके टेस्ट किए थे। उनके स्वास्थ्य में सुधार आया था। सोमवार को उनके कुछ और टेस्ट हुए। वीरभद्र सिंह का हालचाल जानने के लिए उनके कई समर्थक भी सोमवार को आइजीएमसी पहुंचे थे। वीरभद्र सिंह की स्वाइन फ्लू की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। उन्हें अस्पताल में रखा गया है।

डॉ. जनक राज, चिकित्सा अधीक्षक, आइजीएमसी शिमला