
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर राजकीय शोक के कारण 23 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इसके कारण महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की 23 अगस्त को होने वाली वार्षिक व सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।
जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नवरत्न सिंह ने बताया कि कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने शासन के निर्देशानुसार 23 अगस्त को विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में होने वाली परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश जारी किया है। परीक्षा की तिथि की सूचना जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। वहीं बाकी परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होंगी।
अग्रसेन की 23 अगस्त की परीक्षा भी स्थगित
श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज के बुलानाला और परमानंदपुर परिसर में 23 अगस्त को आयोजित होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही महाविद्यालय में भी अवकाश रहेगा। प्राचार्या डॉ. सुमन मिश्रा ने बताया कि परीक्षा की नई तिथि की घोषणा जल्द ही जारी की जाएगी। शेष परीक्षाएं अपने निर्धारित समय सारिणी के अनुसार आयोजित कराई जाएंगी।
संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति ने जताया शोक उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन पर संपूर्र्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति ने शोक जताया है। कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी ने कहा कि यह संस्था और संपूर्ण राष्ट्र की अपूरणीय क्षति है। इस रिक्तता को भरना बहुत कठिन होगा। आज हम सभी अत्यंत दुखी और मर्माहत हैं।