
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद के रायपुर थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सरईगढ़ में बृहस्पतिवार रात दावत के दौरान पुलिसकर्मियों में मारपीट हो गई। तीन सिपाहियों समेत कुछ अन्य लोगों ने हेड कांस्टेबल केवल प्रसाद की जमकर पिटाई कर दी। मामले की जानकारी होने पर चौकी पर मौजूद अन्य कर्मियों ने बीच बचाव किया। थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी है।
पुलिसकर्मियों के अनुसार, बृहस्पतिवार रात करीब दस बजे पुलिस चौकी परिसर में कुछ कर्मी बाहरी लोगों के साथ दावत कर रहे थे। हेड कांस्टेबल केवल प्रसाद ने सिपाहियों से बोला कि यह चौकी नक्सल है, ज्यादा रात तक आप लोग पार्टी कर रहे हैं। इसको लेकर पुलिसकर्मियों में कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते मामला बढ़ गया।
आरोप है कि कांस्टेबल प्रमोद कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार राय ने हेड कांस्टेबल केवल प्रसाद की पिटाई कर दी। इससे चौकी परिसर में कुछ समय के लिए अफरा तफरी मच गई। हालांकि कुछ पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव किया। चर्चा है कि दावत में शामिल कुछ लोग नशे में भी थे।