पुलवामा में रोहतक का जवान शहीद, शोक में डूबा गांव

रोहतक। जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हो गए, जबकि हरियाणा के रोहतक जिले के गांव बेहल्बा निवासी जवान संदीप सिंह शहीद हो गया। संदीप के शहादत की खबर जैसे ही गांववासियों को मिली गांव में शोक की लहर दौड़ गई। संदीप की दो साल पहले अप्रैल 2017 में ही शादी हुई थी। 

तीन भाइयों में संदीप आर्मी में भर्ती हो गया था। शहीद का पार्थिव शरीर आज शाम तक गांव पहुंचने की उम्मीद है। शहीद के घर पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया है। प्रशासन के अधिकारी भी घर पहुंचे हैं। 

बता दें, पुलवामा के डालीपोरा में गुरुवार सुबह सेना को कुछ आतंकियों के छिपे होनी की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर इसे खाली करा लिया गया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान आतंकियों ने ओपन फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। गोलीबारी में जवान संदीप शहीद हो गया।