पारिवारिक बंटवारे को लेकर बेटे ने की पिता की हत्या, पुलिस ने मामला दर्ज कर, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

महराजगंज जिले में फरेंदा थाना क्षेत्र के गनेशपुर में एक कलयुगी बेटे ने पारिवारिक बंटवारे को लेकर अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फरेंदा थाना क्षेत्र के गनेशपुर निवासी बहादुर साहनी 79 शनिवार को घर पर अकेले थे। अन्य सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे। उसी बीच उनका बेटा देवानंद पारिवारिक बंटवारे को लेकर विवाद करने लगा। क्रोध के कारण अपना आपा भी खो दिया और खुद को रोक नहीं पाया और पिता बहादुर साहनी की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दिया। जिससे उनके सिर में गंभीर चोटे आई।

परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले गए, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक बनी हुई थी। चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिए। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

बुजुर्ग के मौत की सूचना परिजनों ने प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय को दी। मृतक के पोते भवनाथ साहनी ने थाने में तहरीर देकर चाचा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में सीओ सुनील दत्त दुबे ने बताया आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपी की तलाश की जा रही है।