पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी का यूपी दौरा बढ़ जाएगा। पीएम दिसंबर से जनवरी के बीच तीन से चार बार प्रदेश की यात्रा पर आ सकते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलग-अलग परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री से सुविधानुसार समय देने का आग्रह किया है।
सूत्रों ने बताया कि जनवरी से प्रयागराज कुंभ के स्नान पर्व शुरू हो रहे हैं। इसके पहले हजारों करोड़ की इन परियोजनाओं का शुभारंभ होना है। पीएम से इस प्रोजेक्ट के लिए दिसंबर में ही समय देने का आग्रह किया गया है।
इसी तरह कानपुर के पनकी में 660 मेगावाट क्षमता की ताप विद्युत परियोजना पर काम शुरू होना है। बताया जा रहा है कि सीएम के साथ पीएम से भी इस प्रोजेक्ट के शिलान्यास का समय मांगा गया है।