पहाड़ के कई मार्गो में रोडवेज सेवाएं नहीं होने से बहनें मुफ्त यात्रा से रहीं वंचित

रक्षाबंधन पर्व पर बहनें रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर भाईयों के घर पहुंची और उनकी कलाईयों में राखी बांधी। रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा सौगात का महिलाओं ने पूरा लाभ उठाया। पहाड़ से मैदानी क्षेत्र को आने जाने वाली बहनों को मुफ्त यात्रा का पूरा लाभ मिला लेकिन पर्वतीय क्षेत्र की कुछ ही रूटों पर बहनें इससे लाभान्वित हुई।

रोडवेज डिपो अल्मोड़ा से मासी, टनकपुर, अटपेसिया समेत गिने चुने पर्वतीय मार्गों पर ही बसों का संचालन होता है। सालों पहले पिथौरागढ़, झूलाघाट, शीतलाखेत, दन्यां, भनोली, रानीखेत, खेती, ध्याड़ी, झूलाघाट पर्वतीय रूटों पर रोडवेज की बसें चलाई गई थीं लेकिन लोड फैक्टर कम होने की वजह से यह सेवाएं बंद कर दी गई। इससे चलतेे अधिकांश पर्वतीय मार्गों पर रोडवेज की सेवाएं नहीं हैं। रक्षाबंधन पर्व पर पर्वतीय क्षेत्र की अधिकांश रूटों पर रोडवेज की बसों का संचालन न होने से पहाड़ को जाने वाली बहनें रोडवेज की मुफ्त यात्रा से वंचित रहीं। इनको केमू, टैक्सी और अन्य वाहनों से सफर करना पड़ा

पहाड़ के इन रूटों पर बहनों को नहीं मुफ्त यात्रा का लाभ

अल्मोड़ा -पिथौरागढ़- झूलाघाट

अल्मोड़ा- शीतलाखेत- रानीखेत

अल्मोड़ा -रानीखेत- झूलाघाट

अल्मोड़ा – दन्यां-भनोली- खेती

अल्मोड़ा -खेती- बरेली

अल्मोड़ा- बागेश्वर- रीमा दोफाड़

अल्मोड़ा- ध्याड़ी