पश्चिमी यूपी में वर्चुअल रैलियों से माहौल बनाएंगे पीएम मोदी

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा का चुनावी माहौल बनाएंगे। पहली वर्चुअल रैली की सफलता के बाद पार्टी ने 4, 6, 7 और 10 फरवरी को प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैलियां प्रस्तावित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो फरवरी को सुबह 11 बजे ब्रज क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैली करेंगे। हर विधानसभा क्षेत्र में बड़ी स्क्रीन के जरिये वह मतदाताओं से रूबरू होंगे। रैली में बरेली, शाहजहांपुर और बदायूं के मतदाता जुड़ेंगे।वर्चुअल रैली में बरेली की नौ, बदायूं की छह और शाहजहांपुर की छह सीटों से मतदाता जुड़ेंगे। विधानसभावार एलईडी स्क्रीन लगाईं गईं हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने एक फरवरी को पश्चिमी यूपी के शामली, सहारानपुर, मुजफ्फर नगर, नोएडा और बागपत जिले के 21 विधानसभा क्षेत्रों की वर्चुअल रैली की थी।प्रधानमंत्री 4 फरवरी को पहले और दूसरे चरण के करीब सात से अधिक जिलों के विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के समर्थन में वर्चुअल रैली करेंगे। 6, 7 और 10 फरवरी को दूसरे, तीसरे और चौथे चरण के विधानसभा क्षेत्रों की वर्चुअल रैली होगी। पार्टी की ओर से विधानसभा क्षेत्रों में जगह-जगह एलईडी लगाकर एक-एक हजार लोगों को प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने की व्यवस्था की जाएगी।