परीक्षा (पीईटी) में रुपये लेकर प्रश्न पत्र हल कराने के आरोप में सॉल्वर समेत दो लोगों को पुलिस ने किया गिफ्तार

गोरखपुर में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में रुपये लेकर प्रश्न पत्र हल कराने के आरोप में सॉल्वर समेत दो लोगों को पुलिस ने दबोच लिया है। संदेह के आधार पर पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की। पुष्टि होने के बाद बुधवार को केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। हालांकि आरोपियों ने यह राज नहीं उगला है कि वह कितने रुपये में परीक्षा में शामिल होने के लिए तैयार हुए थे। पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल और रिकॉर्डिंग की मदद से जांच में जुटी है।

आरोपियों की पहचान बिहार के खगरिया के महेशकुट थाना क्षेत्र के सिरजुआ निवासी प्रशांत कुमार और देवरिया के बरियापुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव निवासी अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को मुखबिर के जरिए जानकारी मिली कि महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में परीक्षार्थी के स्थान पर किसी और ने परीक्षा दी है।

पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही थी। बुधवार दोपहर कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह को जानकारी हुई कि साल्वर प्रशांत व अभिषेक कचहरी बस अड्डे के पास मौजूद हैं। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि प्रशांत रुपये लेकर लोगों की परीक्षाएं हल करता है। वह अभिषेक से रुपये लेकर उसके स्थान पर परीक्षा दे रहा था। प्रशांत के पास से अभिषेक का प्रवेश पत्र भी बरामद हुआ है। अभी उससे यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि उसने कितने लोगों से रुपये लेकर परीक्षा उत्तीर्ण कराई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।