पंचायत सहायक अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती रद कराने उतरे ग्राम प्रधान

लखीमपुर जिले के कुंभी ब्लाक के ग्राम प्रधानों ने पंचायत सहायक भर्ती रद्द करने या उनके मानदेय के लिए अलग से व्यवस्था किए जाने की मांग को लेकर ब्लॉक परिसर में धरना दिया।

सोमवार को कुंभी ब्लॉक के तमाम ग्राम प्रधान ब्लॉक कार्यालय पहुंचे और अपनी आवाज बुलंद की। उसके बाद ब्लॉक परिसर में ही धरना शुरू कर दिया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा। जिसमें कहा गया है कि ग्राम पंचायतों में होने वाली पंचायत सहायक की भर्ती रद्द की जाए या उन्हें मानदेय देने के लिए कोई अलग फंड बनाया जाए। ग्राम विकास निधि से उनका भुगतान न कराया जाए। प्रधानों का कहना है कि वैसे भी जो निधि ग्राम विकास के लिए आती है वह पर्याप्त नहीं होती। अगर पंचायत सहायक की नियुक्ति की जाती है तो ग्राम निधि से मानदेय न दिलाया जाए या उनकी नियुक्ति रद्द की जाए। इस मौके पर प्रधान राजेश गिरि, राम सिंह वर्मा, रमाकांत, बाल गोविंद, सर्वेश कुमार, चंद्रभाल, पिंकू वर्मा, सुशील कुमार, सुहेल अहमद, रामनरेश, मनोज कुमार समेत तमाम प्रधानों ने अनीता देवी, कन्या वती, रिंकी देवी, रामदेवी, संध्या देवी, पुष्पा देवी, मनीषा देवी, शशि कला के हस्ताक्षर युक्त पत्र ज्ञापन सौंपा।