नोएडा-गजियाबाद वालों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरू होगा सेक्टर-62 तक मेट्रो का सफर

नोएडा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) की नोएडा सिटी सेंटर से सेक्टर-62 इलेक्ट्रानिक सिटी मेट्रो का व्यावसायिक संचालन मार्च अंत शुरू हो सकता है। सोमवार को रूट का निरीक्षण कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) एसके पाठक की ओर से किया जाएगा। निरीक्षण के बाद इस रूट पर व्यावसायिक संचालन की अनुमति मिलने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल पूरे रूट पर मेट्रो का ट्रॉयल चल रहा है, संचालन के लिए ट्रैक तैयार है। बताया जा रहा है कि इसका उद्घाटन पीएम मोदी कर सकते हैं।

बता दें कि नोएडा में ब्लू लाइन मेट्रो वर्तमान में सिटी सेंटर तक संचालित हो रही है। इस लाइन को आगे 6.675 किलोमीटर तक बढ़ाया गया है। जिससे इसे सेक्टर-62 इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी तक संचालित किया जा सके। इस ट्रैक को एलिवेटेड बनाया गया है, जिसमें सिविल ट्रैक, इलेक्ट्रिक का कार्य 100 फीसद पूरा हो चुका है। रूट पर ट्रायल भी किया जा रहा है। ऐसे में चार मार्च को सीएमआरएस की ओर से पूरे ट्रैक का निरीक्षण किया जाएगा।

वह यहां मेट्रो की रफ्तार, स्टेशनों पर रुकने का समय, सुरक्षा के अलावा सिविल कार्य का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद इस आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी। यह रिपोर्ट डीएमआरसी को दी जाएगी। यह रिपोर्ट ही मेट्रो संचालन का दिन तय करेगी। इस रूट के व्यवसायिक संचालन के साथ ही गाजियाबाद, नोएडा से पूरा एनसीआर जुड़ जाएगा। साथ ही ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी, क्योंकि सेक्टर-51 स्थित एक्वा लाइन मेट्रो का सीधे सेक्टर-71 मेट्रो से जुड़ाव हो जाएगा। ग्रेटर नोएडा वाले मुसाफिरों को सीधे एनसीआर की कनेक्टिविटी मिल जाएगी। कुछ ही माह में जिसे पूरे कॉरिडोर को अस्थायी तरीके से दोनों लाइन से जोड़ दिया जाएगा।

यह ब्लू लाइन मेट्रो रूट के स्टेशन
सेक्टर-34 -सेक्टर-52 -सेक्टर-61 -सेक्टर-59 -सेक्टर-62 -इलेक्ट्रानिक सिटी