
जिले में विदेश से लौटा एक भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं मिला है। अब तक 2076 लोग नोएडा-ग्रेटर नोएडा लौटे हैं। विदेश से लौटे 500 से ज्यादा लोगों की जानकारी अभी भी नहीं मिल पाई है। विदेश से आने के बाद जिन लोगों से संपर्क नहीं हो पाया है उनमें से कईयों के संपर्क नंबर और पता स्पष्ट नहीं है।
सेक्टर-26 में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम विदेश से लौटे एक व्यक्ति की जानकारी जुटाने गई थी। वहां जाकर पता चला कि वह नहीं हैं, उनका संपर्क नंबर भी नहीं दिया गया। एक घंटे की मशक्कत के बाद उनका संपर्क नंबर मिला तो पता चला कि वह मुंबई में किसी शादी में शामिल होने गए हैं। उनसे वहीं आरटीपीसीआर की जांच करा रिपोर्ट भेजने की बात कही गई है।
नए वेरिएंट से प्रभावित देशों से आए लोगों के नमूने एयरपोर्ट पर लेकर होम क्वारंटाइन में भेज दिया जाता है।
पॉजिटिव होने पर इलाज के लिए भेजने का प्रावधान है, जबकि निगेटिव रिपोर्ट होने पर होम क्वारंटाइन में रहेंगे। होम क्वारंटाइन के आठवें दिन दोबारा इन लोगों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा।