नोएडा: इन सेक्टर्स की वायु गुणवत्ता में आएगा सुधार, आज से शुरू हो जाएगा एयर पॉल्यूशन कंट्रोल टावर

डीएनडी और फिल्म सिटी के बीच तैयार हो रहे एयर पॉल्यूशन कंट्रोल टावर (एपीसीटी) आज से शुरू हो जाएगा। टावर के आसपास सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। यह प्रदेश का पहला टावर होगा। बुधवार को इसका शुभारंभ केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, केंद्रीय राज्य मंत्री विद्युत और भारी उद्योग कृष्णपाल गुर्जर करेंगे।

इस मौके पर सांसद डॉ. महेश शर्मा व विधायक पंकज सिंह भी उपस्थित रहेंगे। इसके शुरू होने से करीब एक किलोमीटर हिस्से में प्रदूषण से निजात मिलेगी।

नोएडा प्राधिकरण के मुख्य महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण से निजात पाने के लिए यह टावर अहम साबित होगा। इसका निर्माण भेल कर रहा है। इस टावर के शुरू होने से एक वर्ग किलोमीटर (सेक्टर-16, 16ए, 16 बी, 17, 17ए, 18, डीएनडी, नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस वे) क्षेत्र की वायु गुणवत्ता में सुधार होगा।

नोएडा प्राधिकरण इस खर्चे का 50 प्रतिशत वहन करेगा। पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने पर नोएडा के सेंसिटिव जोन में और टावर भी लगाए जाएंगे।