
शनिवार को निजी स्कूल संचालक शिक्षामंत्री बीडी कल्ला के आवास पर एकत्रित हुए। इस दौरान स्कूल शिक्षा परिवार के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने खुद पर पेट्रोल छिड़कर आत्मदाह का प्रयास किया। लेकिन मौके पर ही मौजूद पुलिस कर्मियों ने अनिल शर्मा को रोक लिया। अनिल शर्मा का कहना है कि आरटीआई राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जबकि शिक्षामंत्री बीडी कल्ला का कहना है कि शिक्षा विभाग की स्पष्ट गाइड लाइन है कि जिन संचालकों ने स्कूल खोलकर पढ़ाई करवाई उन्हें भुगतान मिलेगा।
अनिल शर्मा ने बताया कि निजी स्कूल संचालक लंबे समय से राज्य सरकार से राशि दिलाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिलता है। राज्य सरकार निजी स्कूल संचालकों के प्रति गंभीर नहीं है। उन्होंने बताया राज्य सरकार मांगे नहीं मानती है तो प्रदेश भर में आदोलन उग्र किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का स्पष्ट कहना है कि सरकार बच्चों को पढ़ाई नहीं कराने वाले स्कूलों को राशि का भुगतान नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि उनसे मिलने के लिए कोई भी आ सकता है। किसी को मिलने से किसी प्रकार की मनाही नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस समय आरटीई के पुनर्भुगतान के लिए पोर्टल खुला था उस समय कई स्कूल संचालकों ने आवेदन नहीं किया था।