दुस्साहस: गर्ल्स कॉलेज में घुस मनचलों ने छात्रा से की छेड़छाड़, वीडियो बना सोशल मीडिया पर डाला

मेरठ- के एक कन्या इंटर कॉलेज में दुस्साहसिक और समाज को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां कुछ मनचले कॉलेज में घुस आए और एक छात्रा को बंधक बना लिया। छात्रा के साथ छेड़छाड़ और ज्यादती की गई। खुद को बचाने के लिए छात्रा चीखती रही, लेकिन बेखौफ शोहदे हंसते रहे। इस दौरान वीडियो भी बनाई और छात्रा को कमरे में खींचकर ले जाने का प्रयास किया।

वायरल वीडियो मेरठ के किठौर इलाके के एक कन्या इंटर कॉलेज की बताया जा रहा है। वायरल वीडियो पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंच गया है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो कुछ दिन पूर्व इस वारदात को कॉलेज के अंदर ही अंजाम दिया गया। छात्रा से कॉलेज में खींचतान की गई। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ युवक छात्रा का हाथ पकड़कर खींच रहे हैं और कमरे में ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी दौरान उसका वीडियो भी बनाया जा रहा है। छात्रा बार बार मदद के लिए चिल्ला रही है और रो रही है। छात्रा, आरोपियों के चंगुल से निकलने के लिए छटपटाती रही और किसी तरह वह वहां से निकल भागी। वीडियो में दिखाई दिया कि छात्रा अपना सामान फेंककर भाग निकली। आरोपियों ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है और पुलिस के पास पहुंच चुका है। पुलिस ने एक आरोपी की पहचान भी कर ली है।

एसपी देहात मेरठ अविनाश पांडेय ने इस मामले में कहा कि वीडियो सामने आया है। छात्रा के परिजनों से बात कर तहरीर लेने का प्रयास किया जा रहा है। तहरीर नहीं मिली तो चौकीदार की ओर से मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इस तरह की घटना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी आरोपी जेल जाएंगे।