दिल्ली BJP ने यमुना को स्वच्छ रखने के लिए शुरू किया अभियान, अब हर महीने घाटों की होगी सफाई

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली इकाई के नेता और कार्यकर्ता यमुना नदी (Yamuna River) और उसके घाटों की सफाई के लिए हर महीने स्वेच्छा से योगदान देंगे. पार्टी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने बुधवार को यह जानकारी दी. गुप्ता ने आईटीओ के समीप यमुना पर छठ घाट पर पहल का शुभारंभ करते हुए कहा कि भाजपा नेता और कार्यकर्ता पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ‘सेवा समर्पण अभियान’ के तहत यमुना के तट पर 71 स्थानों इस अभियान में भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यमुना का प्रदूषण प्रत्येक दिल्ली वासी के लिए एक पीड़ा है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों से इस अभियान में शामिल होने की अपील की. बता दें कि पिछेल महीने ही केजरीवाल सरकार ने यमुना नदी को लेकर एक बार फिर से नया एक्शन प्लान तैयार किया था. दिल्ली सरकार डीएसआईआईडीसी (DSIIDC) के सभी मौजूदा 13 कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (CETP) की क्षमता को बढ़ाने की योजना बना रही है. इससे सभी औद्योगिक कचरे को यमुना में गिरने से पहले ही ट्रीट किया जा सकेगा. इसके साथ ही सभी बरसाती नालों को सीईटीपी से जोड़ने का भी प्लान तैयार किया जा रहा है. दिल्ली के जल एवं उद्योग मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसको लेकर दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीएसआईआईडीसी), दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) और राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान (नीरी) के साथ बैठक की.

सीईटीपी से जोड़ने के निर्देश दिए हैं
दिल्ली सरकार यमुना नदी को साफ करने के लिए डीएसआईआईडीसी के सभी मौजूदा 13 कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) की क्षमता को बढ़ाने की योजना बना रही है, ताकि सभी औद्योगिक कचरे को यमुना में गिरने से पहले ही ट्रीट किया जा सके.