दिल्ली: चलती कार में टिकटॉक वीडियो बनाते समय चली गोली, युवक की मौत

देश की राजधानी- दिल्ली के बाराखंबा इलाके में रंजीत सिंह फ्लाइओवर के नजदीक शनिवार रात कार सवार युवक की गोली लगने से मौत हो गई। युवक के साथ कार में बैठे उसके दोनों दोस्तों के मुताबिक सेल्फी लेते वक्त गलती से गोली चली थी। पुलिस ने दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने बताया कि 19 वर्षीय सलमान रात करीब साढ़े 9 बजे अपने दोस्तों के साथ घर से गाड़ी लेकर इंडिया गेट जाने के लिए निकला था। वारदात के समय तीनों कार में सवार थे। सलमान गाड़ी चला रहा था, सोहेल उसके बगल वाली सीट पर और आमिर पीछे की सीट पर बैठा हुआ था।

सोहेल ने पुलिस को बताया कि वे वीडियो बना रहे थे। इस दौरान उसने सलमान को अपनी पिस्टल दिखाई। सलमान उसे हाथ में लेकर देखने लगा, तभी अचानक कार उछली और गोली चल गई। इलाके के ज्वाइंट कमिश्नर आनंद मोहन ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर देसी पिस्टल बरामद कर ली गई है।

टिकटॉक वीडियो बनाते वक्त चली गोली

दोस्तों का कहना है कि जब हमलोग इंडिया गेट जान के लिए निकले थे। रंजीत सिंह फ्लाइओवर के समीप पहुंचे तो टिकटॉक वीडिया बना रहे थे। इस दौरान ही कार उछली और गोली चल गई जो सलमान को जा लगी। इसके बाद उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के डर से पिस्टल छिपाई

वहीं पुलिस जांच के दौरान यह बात सामने आई कि जब गोली चली तो दोनों उसे लेकर दरियागंज गए और इन्होंने कपड़े भी बदले। साथ ही पुलिस के डर से पिस्टल भी छिपाई लेकिन इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने पिस्टल बरामद कर लिया है और साक्ष्य छिपाने के कारणों की भी जांच कर रहे हैं।

क्या है परिजनो का तर्क

मगर सलमान के परिजनों का कहना है कि गाड़ी में खून तो लेफ्ट साइड की सीट पर पड़ा मिला, तो फिर यह कैसे संभव है कि सलमान गाड़ी चला रहा हो और उसे गोली लग जाए और फिर भी गाड़ी का कोई एक्सिडेंट नहीं हुआ। परिजनों का आरोप है कि सोहेल ने ही सलमान को गोली मारी है।

रात 11 बजे की है वारदात

पुलिस के मुताबिक, वारदात रात करीब सवा 11 बजे की है। सोहेल और उसके साथी गंभीर रूप से जख्मी हालत में सलमान को लेकर एलएनजेपी हॉस्पिटल पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहां जब डॉक्टरों ने देखा कि सलमान के गले में गोली लगी है, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। उधर मृतक के परिजनों का आरोप है कि सोहेल और उसके साथ के लोग सलमान को जख्मी हालत में ही अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए थे।