दिल्ली के शालीमार बाग में बीती रात एक ऐसी सनसनीखेज वारदात हुई जिसने पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल उठा दिए हैं। मंगलवार रात एक शख्स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई और वो भी थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर।
बताया जा रहा है कि यह घटना बीती रात 8 बजे की है। मृतक की पहचान शालीमार बाग के ही तनिष्क के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार तनिष्क का एक दिन पहले ही कुछ लड़कों से झगड़ा हो गया था। बताया जा रहा है कि तनिष्क को कुछ लड़के मंगलवार रात उसके घर पर बुलाने आए थे।
तनिष्क अपने दोस्तों से मिलने घर से बाहर निकला तो उन्होंने उस पर चाकू से हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार अपने आपको बचाने के लिए वह पास की एक दुकान में भी भागा था लेकिन उसका पीछा करते हुए हमलावर वहां भी पहुंच गए और उस पर हमला करते रहे। जिस-जिस ने उसे बचाने की कोशिश की उन्होंने उस पर भी हमला किया।
एक दिन पहले हुआ झगड़ा इस तरह बढ़ेगा और खून खराबे तक पहुंच जाएगा यह किसी ने नहीं सोचा था। पुलिस के अनुसार हत्या के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं तीन अन्य की तलाश कर रही है।