दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के सुनपुरा गांव में सीबीआई (CBI) की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। सीबीआई की टीम शनिवार की सुबह अपने एक दारोगा की गिरफ्तारी के लिए गांव में उसके घर दबिश देने पहुंची थी। लेकिन दरोगा घर पर नहीं था।
इस बीच सीबीआई की टीम का दरोगा के परिवार के साथ नोंक-झोंक हो गई। दरोगा के परिवार ने सीबीआई की टीम को घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और टीम को दौड़ा लिया। सीबीआई की टीम ने किसी तरह भाग कर जान बचाई।
इस मामले में इकोटेक तीन थाना प्रभारी अनीता चौहान का कहना है कि टीम के साथ दरोगा के परिवार ने मारपीट की है। लेकिन अभी सीबीआई की तरफ से थाने में कोई शिकायत नहीं दी गई है।