
दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में झांसा थाना पुलिस ने चार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय को सौंपी शिकायत में भुस्तला वासी ज्योति ने बताया कि 9 सितंबर 2016 को उसकी शादी जिला पटियाला के गांव चौरासो वासी विक्रमजीत के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा।
आरोप लगाया कि ससुर हरिदत्त, जेठ हरजिंद्र सिंह तथा जेठानी रेनू देवी ने मारपीट की, जिससे तंग आकर वह अपने घर आ गई और 10 जून 2021 को मामले की शिकायत झांसा थाने में दी थी। दोनों पक्षों के बीच प्रमुख लोगों ने फैसला करा दिया था। ससुराल पक्ष को 12 जुलाई 2021 को उनका दहेज का सामान लौटाना था, लेकिन लौटाया नहीं। आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष ने फोन करके जान से मारने की धमकियां देनी शुरू कर दीं और सामान देने से मना कर दिया है। पुलिस ने एसपी कार्यालय के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।