
दलितों और शोषितो के उत्थान के लिए अबकी बार मायावती जी होगी प्रधानमंत्री – भड़ाना
आप आश्चर्यचकित होंगे की भड़ाना कैसे कह सकते है कि मायावती जी होगी प्रधानमंत्री, ये कथन अवतार भड़ाना के नहीं बल्कि ये कथन उनके भाई करतार सिंह भड़ाना के है, करतार भड़ाना ने ये शब्द अपनी अपने संसदीय क्षेत्र मुरैना में आयोजित चुनावी जनसभा में कहे है, जहा से वह बसपा के प्रत्याशी है, आप ये मत सोचियेगा की कांग्रेस प्रत्याशी मनधीर सिंह मान के लिए वोट मांग रहे है भड़ाना.