दर्दनाक: पानी के धोखे में तेजाब पी गई छात्र , मौत

यमुनापार- के हर्ष विहार इलाके में मंगलवार सुबह स्कूल में 5वीं की एक छात्रा ने गलती से कोल्ड ड्रिंक की जगह तेजाब पी लिया। आनन-फानन में स्कूल प्रशासन ने छात्रा को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। छात्रा की पहचयान 11 वर्षीय संजना के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, संजना परिवार के साथ हर्ष विहार-2 स्थित सी- 2/ 271 में रहती थी। उसके परिवार में पिता राजा राम, मां रानी देवी और छोटा भाई विपिन हैं। संजना हर्ष विहार गली नंबर-26 स्थित दीप भारती पब्लिक स्कूल में 5वीं कक्षा की छात्रा थी।

रोज की तरह सुबह स्कूल गई। स्कूल में दूसरे बच्चों के साथ बैठकर लंच कर रही थी।
इसी दौरान संजना ने वहां बैठी चौथी कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा से पीने के लिए पानी मांगा। छात्रा ने उसे अपना कोल्ड ड्रिंक का बोतल दे दिया। उसको पीते ही संजना की तबीयत बिगड़ गई। उसे उल्टी होने लगी। स्कूल प्रशासन ने इसकी सूचना परिजनों को दी और उसे तत्काल जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया।

स्कूल प्रशासन ने डॉक्टरों को बताया कि बच्ची की तबीयत पानी पीने से बिगड़ी है, लेकिन जब डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया और तो पता चला कि बच्ची ने कोई ज्वलनशील पदार्थ पी लिया है। पुलिस को मामले की सूचना दी गई। मंगलवार रात करीब 9 बजे संजना की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चौथी कक्षा की छात्रा गलती से घर से कोल्ड ड्रिंक की बोतल में रखा तेजाब लेकर स्कूल आ गई थी। फिलहाल, पुलिस ने चौथी कक्षा की बच्ची द्वारा लाए गए बोतल को अपने कब्जे में लेकर लापरवाही से मौत होने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस ने बुधवार दोपहर बाद बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। संजना के परिजनों ने स्कूल प्रशासन और चौथी कक्षा की बच्ची के परिजनों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

लापरवाही से मौत होने का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
– अतुल कुमार ठाकुर, डीसीपी उत्तर-पूर्वी जिला