थाने में 2 दरोगा ने एक आरोपी को पीटा, मुंशी के रोकने पर तानी पिस्टल

कानपुर देहात में देवराहट थाने में तैनात दो दरोगाओं ने बुधवार रात मारपीट के आरोपी को पकड़कर थाने में बुरी तरह पीटा। नियमों का हवाला देकर मुंशी ने इसका विरोध किया तो उस पर रिवॉल्वर तान दी और गोली मारने की धमकी दे दी।

जानकारी पर रात में ही एसपी थाने पहुंचे और जांच में दोषी मिलने पर दोनों दरोगाओं को निलंबित कर दिया। साथ ही पीड़ित की तहरीर पर दोनों पर मारपीट व एससीएसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की जांच सीओ भोगनीपुर को सौंपी गई है।

देवराहट थानाक्षेत्र के सुजौर गांव के अनुसूचित जाति के प्रमोद कुमार के खिलाफ तीन दिन पहले मारपीट की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इस पर दरोगा अनिल सिंह भदौरिया और दिवाकर पांडेय बुधवार शाम को उसे पकड़कर थाने ले आए। दोनों दरोगाओं ने उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी।

थाने में तैनात मुंशी रामकिशन ने इसका विरोध किया। इससे नाराज दरोगा अनिल सिंह ने मुंशी पर सरकारी रिवाल्वर तान दी, साथ ही गोली मारने की धमकी दी। इस घटनाक्रम से थाने में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी वीआईपी ड्यूटी में इटावा गए थे।