तेज हवा चलने से 11 हजार वोल्ट का हाइटेंशन तार नीचे गिरा: झारखंड

झारखंड के पलामू जिले में बिजली की चपेट में आने से तीन ग्रामीणों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना उंटारी रोड थाना क्षेत्र के लहर बंजारी गांव की है जहां 11 हजार वोल्ट के विद्युत प्रवाहित हाइटेंशन तार के टूट कर गिर जाने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि लहर बंजारी गांव में मंगलवार की दोपहर लगभग एक बजे कुछ लोग एक सार्वजनिक चबूतरा पर बैठे हुए थे। इस दौरान तेज हवा चलने से 11 हजार वोल्ट का हाइटेंशन तार टूट कर नीचे आ गिरा, जिसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

लहर बंजारी के नवाडीह टोला निवासी 42 वर्षीय बूटन चौधरी, 55 वर्षीय सुरेश चौधरी और 24 वर्षीय कुश्वर चौधरी कोयल नदी में स्नान करने के बाद पास ही में बने चबूतरे पर बैठकर धूप सेक रहे थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक मुआवजा देने की मांग करते हुए सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर उंटारी, पांडू और रेहला की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन लोग मनाने को तैयार नहीं हुए।