तेजप्रताप का बहन मीसा के चुनाव लड़ने वाले बयान पर यू-टर्न, कहा- सीटों का पिताजी करेंगे फैसला

राजद विधायक तेजप्रताप ने शुक्रवार को जनता दरबार में पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से मीसा भारती के चुनाव लड़ने के अपने पहले के बयान से यू टर्न ले लिया। मीडिया के सवालों पर कहा कि किस सीट से कौन लड़ेगा, यह उनके पिता लालू प्रसाद तय करेंगे। कहा, वैसे दीदी मीसा भारती काफी मेहनत कर रही हैं। उनका सम्मान होना चाहिए पर किसे टिकट मिलेगा, यह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद तय करेंगे। उन्होंने कहा कि विरोधियों को लालू एंड फैमिली पर ज्यादा नजर नहीं रखनी चाहिए। लालू परिवार को केवल टारगेट किया जा रहा है। यह जनता देख रही है। हर युवा लालू परिवार का सदस्य है। कहा कि राज्य में मंत्री-विधायक कोई भी सुरक्षित नहीं है। राम मंदिर के साथ सिख, ईसाई के पूजा स्थल और मस्जिद का भी निर्माण होना चाहिए।

जनता हिसाब कर देगी बराबर : तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि जदयू ने बिहार में भाजपा के बराबर सीट लिया है। दावा किया कि चुनाव में अब जनता इनका हिसाब बराबर कर देगी। आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री का अब राज्य के विकास पर कोई ध्यान नहीं रहा। वे केवल सीट शेयरिंग पर ध्यान दे रहे हैं। मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि राज्य में मॉब लंचिंग आम है। जदयू के पूर्व विधायक गोलीबारी, शराबंदी कर रहे हैं। अपराधी प्रशासन पर भारी हैं। पुलिस डीजीपी की बात नहीं मान रही है।