तीन दिन तक हजारों लोग जलभराव से जूझे, मुख्यमंत्री आ रहे हैं तो पानी निकासी के लिए लगेंगे 10 पंप

आगरा में 28 और 30 जुलाई की बारिश में खेरिया मोड़, अर्जुन नगर, अजीत नगर गेट, वीआईपी रोड पर दो फुट तक पानी भर गया, जो देर रात में ही निकल पाया। लगातार तीन दिन तक इस क्षेत्र के लोग और एयरफोर्स स्टेशन से आने-जाने वाले हजारों लोग जलभराव से जूझे। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा आ रहे हैं। उस दिन अगर तेज बारिश हुई तो वीआईपी रोड पर भीषण जलभराव से उनका काफिला कैसे निकलेगा, इस चिंता में अफसरों ने न केवल रूट का निरीक्षण किया, बल्कि शुक्रवार को पूरे दिन माथापच्ची चलती रही। बाद में तय हुआ कि खेरिया मोड़ पर 10 पंपसेट पानी निकालने के लिए लगाए जाएंगे, वहीं वबाग कंपनी की सुपरसकर मशीन भी रूट पर तैनात रहेगी ताकि तेजी से सड़क पर भरा पानी निकाला जा सके।