
डोईवाला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से 23 बनाए गए केंद्रों पर मेगा अभियान के तहत 3303 लोगों का टीकाकरण किया गया। अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं और दिव्यांग जनों का भी टीका लगाया गया। वहीं ऋषिकेश में 816 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।
मेगा वैक्सीनेशन अभियान के तहत सोमवार को 23 स्थानों पर टीकाकरण के लिए केंद्र बनाए गए थे। कुछ केंद्रों पर भीड़ और कुछ पर बेहद कम लोग टीका लगाने के लिए आए थे। केशवपुरी प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए केंद्र पर दोपहर तक लोग टीका लगाने के लिए पहुंचते रहे। पिछले काफी दिनों से तेज गति से चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत सभी लोगों को ऑफलाइन व्यवस्था के तहत टीका लगाया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केएस भण्डारी ने बताया कि सोमवार को 3303 लोगों का टीकाकरण हुआ है। जिसमें से छह दिव्यांग और चार गर्भवती महिलाएं भी शामिल रही। बताया कि अभियान के अंतर्गत 18 साल से अधिक आयु के लोगों में 2294 लोगों को पहली और 343 लोगों को दूसरी डोज लगाई है। वहीं 45साल से अधिक आयु के लोगों में 353 लोगों को पहली और 286 लोगों को दूसरी डोल लगाई है। वहीं ऋषिकेश में टीकाकरण महाअभियान के दौरान 816 लोगों को कोविड की टीका लगाया गया। कोविड नोडल अधिकारी डा. संतोष पंत ने बताया कि सरकारी अस्पताल में 307 को टीके की पहली डोज और 99 लोगों को दूसरी डोज लगाई। वहीं राधा स्वामी सत्संग भवन में 360 को पहली और 50 ने दूसरा टीका लगाया गया। डॉ. पंत ने बताया कि ऋषिकेश में 90 प्रतिशत लोगों को टीका लग चुका है। उन्होंने बताया टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पांच हजार का लक्ष्य निर्धारित किया था। लेकिन ऋषिकेश में अधिकांश लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इसलिए टीकाकरण के लिए कम लोग केंद्र में पहुंच रहे हैं।