
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा के स्कूलों में अब ग्रामीण और नगर का काडर खत्म कर दिया जाएगा। अब बेसिक शिक्षा के शिक्षकों की नियुक्ति जिले में की जाएगी। अभी तक यह नियुक्ति ग्रामीण और नगर क्षेत्र के आधार पर की जाती थी। शिक्षकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। यह जानकारी बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने दी।
वह अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीएनएसडी शिक्षा निकेतन आए थे। उन्होंने कहा की नई शिक्षा नीति के तहत अब मातृभाषा में ही स्कूलों में पढ़ाई होगी। आने वाले समय में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल नहीं खुलेंगे। जो स्कूल अभी अंग्रेजी मॉडल में चल रहे हैं उनको मॉडल के रूप में चलने दिया जाएगा।