डॉक्टरों ने चेकअप कर बनाया नवजोत सिद्धू का डाइट चार्ट,

रोडरेज मामले में अदालत में बंद नवजोत सिद्धू का डाइट प्लान आज पटियाला कोर्ट में पेश किया जाएगा। सोमवार को पटियाला अदालत के आदेश पर सिद्धू को कड़ी सुरक्षा के बीच मेडिकल जांच के लिए सरकारी राजिंदरा अस्पताल में लाया गया था। जहां राजिंदरा के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. एचएस रेखी की निगरानी में मेडिसिन के डा. आशीष भगत, कार्डियोलोजिस्ट डा. सौरभ शर्मा व डायटीशियन डा. रमनजीत कौर पर आधारित बोर्ड ने सिद्धू के स्वास्थ्य की विस्तार से जांच की। नवजोत सिद्धू के कई तरह के खून के टेस्ट व अन्य जांच की गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर बोर्ड ने सिद्धू को दिए जाने वाले विशेष आहार व जेल में उनको दिए जाने वाले उपचार संबंधी रिपोर्ट बनाकर जेल सुपरिंटेंडेंट मनजीत सिंह टिवाणा को भेज दी। डा. शर्मा ने बताया कि इस दौरान सिद्धू ने डाक्टरों के बोर्ड के आगे अपने सभी मेडिकल रिकार्ड को पेश किया और बताया कि वह लीवर की बीमारी के अलावा एम्बोलिज्म के लिए कौन-कौन सी दवाएं ले रहे हैं। साथ ही सिद्धू को जेल में किस तरह की दवाएं मिलनी चाहिए, इसकी सिफारिश के साथ-साथ बोर्ड ने उपचार में कुछ अपनी तरफ से बदलाव भी किए हैं। सिद्धू के वकील एचपीएस वर्मा ने बताया कि सिद्धू को जेल में सांस चढ़ने की काफी शिकायत हो रही है। डाक्टरों के बोर्ड के सामने भी उन्होंने अपनी यह समस्या रखी है। वकील वर्मा ने बताया कि सिद्धू को खून गाढ़ा होने की बीमारी है, जिसके लिए उन्हें खून पतला रखने के लिए दवाएं लेनी पड़ती हैं।