
डी-22 गैंग का बदमाश और वाराणसी के मंडुवाडीह थाने का हिस्ट्रीशीटर विनोद भारती सोमवार रात पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। जबकि बाइक पर सवार साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। क्राइम ब्रांच और कई थानों की घेराबंदी के बाद हुई मुठभेड़ में विनोद के बाएं पैर में गोली लगी है। पुलिस ने मौके से तीन खोखा और 315 बोर का कट्टा बरामद किया। बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर में बदमाश को भर्ती कराया गया। विनोद पर शहर के विभिन्न थानों में 40 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
रात लगभग दस बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली कि सफेद रंग की अपाचे बाइक से दो बदमाश रथयात्रा से गुजरने वाले हैं। सूचना पर क्राइम ब्रांच और भेलूपुर थाने की पुलिस रथयात्रा चौराहे के पास चेकिंग शुरू की। इसी बीच रथयात्रा चौराहे से सफेद रंग की अपाचे बाइक गुजरी तो पुलिस ने पीछा किया। कमच्छा की ओर भागते समय बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने क्राइम ब्रांच टीम पर फायरिंग शुरू कर दी