
जिला पुलिस के इमरजेंसी रिस्पांस एंड सपोर्ट सिस्टम डायल 112 वाहन पर तैनात कर्मी अपराध रोकने के साथ नागरिकों की मदद भी कर रहे हैं। एसपी हिमांशु गर्ग ने बताया कि डायल 112 वाहन पर तैनात कर्मी हरियाणा पुलिस के सेवा, सुरक्षा और सहयोग को सार्थक कर रहे हैं। बुधवार शाम डायल 112 वाहन के इंचार्ज उपनिरीक्षक देवी सिंह, रामपाल, विपिन की टीम को सूचना मिली कि पिपली-शाहाबाद जीटी रोड पर एक दुर्घटना हुई है। इसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति घायल हुआ है और उसकी हालत गंभीर है।
सूचना पर पुलिस टीम बिना किसी देरी के घटनास्थल पर पहुंच गई। घटनास्थल पर पहुंचते ही पुलिस टीम ने राहगीरों की मदद से घायल को डायल 112 वाहन में बैठाकर तुरंत एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया। घायल का इलाज कराने के बाद उसके परिजनों को मामले की सूचना देकर मौके पर बुलाया घायल को उनको सौंप दिया। उन्होंने कहा कि नागरिक किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 112 डायल करके मदद की गुहार लगा सकते हैं। क्षेत्र में डायल 112 वाहन पर तैनात पुलिसकर्मी कुछ ही देर में सहायता के लिए पहुंच जाएंगे।