टायर फट जाने से अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो महिलाओं की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मुंबई- के बांद्रा निवासी कृष्ण कुमार गुप्ता प्रयागराज में मुट्ठीगंज स्थित अपनी ससुराल आए थे। मंगलवार को अपनी पत्नी रागिनी तथा साली शीतल व सेजल निवासी मुट्ठीगंज के साथ शादी समारोह में शामिल होने मानधाता, प्रतापगढ़ गए थे। बुधवार सुबह लौटते समय सकरामऊ स्थित ढाबे के पास अचानक कार का टायर फट गया, जिससे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी। दुर्घटना में रागिनी (30) और उसकी बहन सेजल (25) पुत्री नन्दलाल की मौके पर ही मौत हो गयी। कृष्ण कुमार व शीतल गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पीएचसी भेजा। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया।