झारखंड: अवैध खनन में चाल धंसी, 6 की मौत, 12 लोगों के फसे होने की आशंका

धनबाद में ईसीएल मुगमा एरिया के कापासारा आउटसोर्सिंग में बुधवार सुबह पांच बजे अवैध खनन के दौरान जोरदार आवाज के साथ चाल धंस गयी। चाल में दबने से मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब एक दर्जन लोगों के दबे होने की आशंका है। हादसे के बाद दो का शव ग्रामीण लेकर भाग गए। वहीं एक शव को 7 घंटे बाद पुलिस की मदद से निकाला गया। अन्य तीन शवों का अभी नहीं मिले हैं। घटना की सूचना खदान में कार्यरत डोजर ऑपरेटरों व अन्य कर्मियों ने आउटसोर्सिंग प्रबंधक को दी। साथ ही निरसा पुलिस व आला अधिकारियों को भी लोगों ने घटना की सूचना दी। घटना के पांच घंटे बाद डीसी, एसएसपी, एसपी, एसडीएम, एसडीपीओ, बीडीओ सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे। सात घंटे बाद एक शव को मलबे से बाहर निकाला गया।