झटका! BSNL का रिचार्ज कराना हुआ महंगा, कंपनी ने 7 प्लान्स की वैलिडिटी घटाई

बीएसएनएल ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर है। कंपनी ने अपने कुछ प्रीपेड प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स में बदलाव किया है, जिसके चलते अब ग्राहकों को ये थोड़े महंगे पड़ेंगे। दरअसल, इन दिनों सभी टेलीकॉम कंपनियां अपना एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) बढ़ाने में जुटी हैं। ऐसे में बीएसएनएल ने प्लान की कीमत में किसी तरह का बदलाव ना करते हुए, इनकी वैलिडिटी को घटा दिया है। तो आइए जानते हैं ये प्लान कौन-कौन से हैं।

महंगे हो गए BSNL प्रीपेड प्लान

कंपनी ने कुल 7 प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है। इसमें 49 रुपये, 75 रुपये और 94 रुपये के स्पेशल टैरिफ वाउचर्स शामिल हैं। इसके अलावा 106 रुपये, 107 रुपये, 197 रुपये और 397 रुपये के प्लान वाउचर्स को भी बदला गया है। कंपनी ने इन सभी प्रीपेड प्लान की कीमत को पहले जैसा ही रखा, हालांकि इनकी वैलिडिटी अब कम हो गई है। कंपनी के नए बदलाव 1 अगस्त से ही लागू कर दिए गए हैं।

सबसे पहले 49 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें पहले 28 दिन की वैलिडिटी मिलती थी, जिसे अब घटाकर 24 दिन कर दिया गया है। इस स्पेशल टैरिफ वाउचर का इस्तेमाल वे ग्राहक कर सकते हैं जो अपने प्लान्स को एक्टिव रखना चाहते हैं। इसमें ग्राहकों से कॉलिंग के लिए 45 पैसे प्रति मिनट का चार्ज लिया जाता है। साथ ही 2GB मुफ्त डेटा और कुल 100 मुफ्त एसएमएस मिलते हैं। इसी प्रकार 75 रुपये का स्पेशल टैरिफ वाउचर पहले 60 दिन चलता था, लेकिन अब यह सिर्फ 50 दिन ही चलेगा और 94 रुपये का स्पेशल टैरिफ वाउचर पहले 90 दिनों तक चलता था, लेकिन अब सिर्फ 75 दिनों ही चलेगा।

106 रुपये और 107 रुपये के BSNL प्लान में पहले 100 दिन की वैलिडिटी मिलती थी, जिसे अब घटाकर 84 दिन कर दिया गया है। दोनों ही प्लान में 100 मुफ्त कॉलिंग मिनट, 3 जीबी फ्री डेटा और फ्री BSNL ट्यून्स का फायदा मिलता है। बीएसएनएल का 197 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 180 दिनों की वैलिडिटी के बजाय अब 150 दिनों की वैलिडिटी देगा। इसी तरह कंपनी का 397 रुपये का प्रीपेड प्लान पहले 365 दिन चलता था, लेकिन अब सिर्फ 300 दिन ही चलेगा।