जींस में बेल्ट लगाने वाली जगह पर छिपाकर लाया 34 लाख का सोना

बरामद सोने की अनुमानित कीमत करीब 34 लाख रुपये है। सोना को जब्त कर यात्री को हिरासत में लेकर अग्रिम कारवाई की जा रही है। जींस के बेल्ट वाले हिस्से में सिल दिया गया था। खाड़ी देशों से सोने और अन्य कीमतों चीजों की तस्करी के लिए तस्कर आए दिन नए नए तरीके खोजकर एजेंसियों को चकमा देने की कोशिश करते रहते हैं। हाल के दिनों में वाराणसी एयरपोर्ट पर ऐसे कई मामले सामने आए हैं, चहां तस्करों की योजना धरी की धरी रह गई हैएयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान आईएक्स -184 से शारजाह का विमान वाराणसी एयरपोर्ट पर सुबह साढ़े छह बजे पहुंचा। कस्टम टीम द्वारा यात्रियों की जांच की जा रही थी। इस दौरान अधिकारियों को एक यात्री पर शक हुआ हुआ।यात्री द्वारा पहनी गई जींस के बेल्ट वाले हिस्से में सिल दिया गया था। सोने की कीमत करीब 34 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपित यात्री प्रयागराज जिले का रहने वाला है।