जिसे मैं कभी नहीं हटाऊंगा’ गिलक्रिस्ट को शेन वॉर्न ने मौत से 8 पहले घंटे पहले किया था एक टेक्स्ट मैसेज!

शेन वॉर्न के निधन से ऑस्ट्रेलिया से लेकर पूरा खेल जगत गम में है। उनके जाने से उनके करीबी मित्र काफी उदास है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने बताया है कि उन्होंने अपने पूर्व साथी से उनके निधन से मुश्किल आठ घंटे पहले मैसेज के जरिए बातचीत की थी। ऑस्ट्रेलिया ने रोडनी मार्श और वॉर्न के रूप में अपने दो महान क्रिकेट को 24 घंटों के अंदर खोया। गिलक्रिस्ट के लिए यह बहुत भी दुखद था। क्योंकि वह मार्श को अपना आदर्श मानते हुए बड़े हुए थे, और उन्होंने ज्यादातर क्रिकेट वॉर्न के साथ खेले थे। गिलक्रिस्ट ने बताया, कि मैंने लगभग एक सप्ताह पहले ही शेन से बात की थी। और मुझे उससे एक बहुत अच्छा मैसेज मिला। वह उन कुछ लोगों में से एक थे जो  मुझे चर्च बुलाता था। यह एक निकनेम है जो केवल करीबी सर्कल के लोग जानते हैं – एक युवा इंग्लिश फैंस द्वारा गलत नाम से पुकारा जाने के बाद  उन्होंने मुझे ‘एरिक गिलचर्च’ कहा। उन्होंने हमेशा मुझे ‘चर्ची’ कहा और मुझे अच्छा फील होता था।” महान स्पिनर शेन वॉर्न का  पार्थिव देह अंतिम सफर पर आस्ट्रेलिया रवाना करकर दिया गया। गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई ध्वज में लिपटा ताबूत थाई पुलिस फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट से एम्बुलैंस में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे लाया गया । तथा वॉर्न की पार्थिव देह को उनके शहर आस्ट्रेलिया के मेलबर्न ले जाने के लिये निजी जेट का इंतजाम किया गया है।