जानिये लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी ,जिनकी कहानी एसिड अटैक को दीपिका पादुकोण ने टीवी फिल्म के माध्यम से दर्शाया था

महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध के आंकड़े कम नहीं हैं। आज भी कई माता पिता अपनी बेटियों को घर से बाहर भेजने से डरते हैं कि कहीं उनकी बेटी किसी अनहोनी या किसी अपराध का शिकार न बन जाए।अकसर एसिड अटैक के किस्से सामने आते है। आइये जानते है लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी जिन पर एसिड अटैक हुआ था ,और  लाखो लड़कीओ के लिए प्रेरणा बन  चुकी है।

दीपिका पादुकोण  ने फिल्म छपाक के जरिये लक्ष्मी की कहानी को दिखाया है। जिससे लोगो को  प्रेरणा मिली।  लक्ष्मी अपनी माँ के साथ रहती थी। उनके पिता और भाई की किसी बिमारी के कारन मौत हो गयी थी। उनकी माँ घर का काम करके घर चलाती थी।  लक्ष्मी बचपन से ही पढ़ने में होशियार थीं। जब वह 15 साल की थीं, तो उनके घर के पास रहने वाले एक 32 साल के आदमी को उनसे प्यार हो गया। जब नईम खान नाम के उस शख्स ने लक्ष्मी से प्यार का इजहार किया तो उन्होंने इनकार कर दिया।उसके बाद उसने गुस्से मे उसपर एसिड अटैक कर दिया। उसके बाद उन्होंने बहुत से संघर्ष किये। और 2006 मे कोर्ट मे केस दर्ज कर तेज़ाब को बंद करने की अपील की।