जानिए कैसे होगा प्रत्याशियों का चयन? मिशन-2022 के लिए BJP ने शुरू की बिछानी चुनावी बिसात

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशियों के चयन के लिए प्रत्येक विधानसभा सीट पर दो-दो पर्यवेक्षकों को भेजेगी। पर्यवेक्षकों से प्रत्येक सीट पर तीन से चार दावेदारों के नाम मांगे जाएंगे। इन दावेदारों में से प्रत्याशी तय किए जाएंगे।  चुनाव प्रबंधन कमेटी और टोली बैठक में प्रदेश चुनाव प्रभारी जोशी ने कहा कि प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ ही वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को  पर्यवेक्षक बनाया जाएगा।

 बुधवार को उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी अपने दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे हैं। देर शाम बलवीर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में उन्होंने चुनाव कार्यालय, प्रचार सामग्री, हिसाब-किताब, पड़ोसी राज्यों से संपर्क और चार्ज शीट विभाग के प्रमुख व सह प्रमुखों के साथ चर्चा की। जोशी ने सभी कमेटियों के प्रमुखों को अपने-अपने काम में तेजी लाने और चुनाव प्रबंधन को बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिए हैं।  

सीएम धामी ने किया स्वागत

चुनाव प्रभारी जोशी, सह प्रभारी लाकेट चटर्जी व आरपी बुधवार दोपहर बाद देहरादून पहुंचे। अपराह्न सवा चार बजे वे न्यू कैंट रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। सीएम पुष्कर धामी ने उनका स्वागत किया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में लगभग एक घंटे तक चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई। सूत्रों ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सीएम को सुझाव दिया है कि जो भी योजनाएं शुरू की जानी हैं, उनमें तेजी लाई जाए। यहां प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार भी थे।

 गुरुवार को विजन 2022 पर चर्चा के लिए घोषणा पत्र कमेटी के प्रमुख व सह प्रमुखों के साथ चर्चा करेंगे। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार अहम मुद्दे रहेंगे। सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2017 के विस चुनाव से पहले पार्टी ने उत्तराखंड के विकास के लिए जो दृष्टिपत्र जारी किया था, उसमें से कितने वादे पूरे हुए हैं। इनका भी हिसाब जनता के समक्ष रखा जाएगा