
मेरठ सहित वेस्ट यूपी में बारिश के आसार हैं। 40 दिनों बाद होने वाली इस बारिश से ना केवल पूरे नवंबर जमा हुई प्रदूषण की परत धुल जाएगी बल्कि कड़ाके की सर्दी भी शुरू हो जाएगी।
पहाड़ों पर अच्छी बारिश एवं बर्फबारी से मेरठ सहित पूरे उत्तर भारत में सर्दी बढ़ने की उम्मीद है। सर्दी के सीजन का यह पहला सशक्त पश्चिमी विक्षोभ होगा जो वेस्ट यूपी तक असर डालेगा। इस दौरान कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की भी आशंका है।
पहाड़ों पर कल भी एक कमजोर विक्षोभ पहुंचने जा रहा है, लेकिन इसका असर पहाड़ों तक ही सीमित रहेगा, लेकिन इसके चलते मैदानों में हवाओं का रुख बदलेगा और दक्षिणी-पूर्वी हवाएं चलने लगेंगी। वातावरण में नमी का स्तर बढ़ने से सुबह के वक्त कोहरा छा सकता है। साथ ही प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी की आशंका भी है।
सोमवार को मेरठ में दिन का तापमान 26 और रात का 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। रविवार के सापेक्ष दिन के तापमान में 0.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई जबकि रात में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट। बावजूद इसके दिन का पारा सामान्य और रात का सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम दर्ज हुआ। सोमवार को मेरठ का एक्यूआई 299 दर्ज हुआ जो खराब श्रेणी में है। रविवार को यह 337 के स्तर पर था।