किश्तवाड़। पुलिस ने जहूर अहमद कमल उर्फ निक्का कमल को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ चल रही है। एसएसपी राजेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि जुलाई में पकड़े गए आतंकी रमीज अहमद को जहूर ने ही हथियार सप्लाई किए थे। रमीज से चाइनीज पिस्टल, तीन ग्रेनेड व एक 47 की 90 गोलियां बरामद हुई थी। ये हथियार जहूर अहमद ने रमीज को दिए थे।
पुलिस को जहूर पर पिछले कई दिनों से शक था। उस पर नजर रखी जा रही थी। पुलिस के मुताबिक हाल ही में पकड़े गए आइएसआइ के जासूस शहरान से भी जहूर के संबंध बताए जा रहे हैं।
जहूर अहमद 2008 में जम्मू कश्मीर बैंक डकैती में शामिल था। छह महीने पहले किश्तवाड़ में होटल मालिक इश्तियाक अहमद डार की हत्या में जहूर के छोटा भाई को पुलिस ने पकड़ा था। उससे भी पुलिस ने चाइनीज पिस्टल बरामद की थी। पुलिस जहूर से पूछताछ कर रही है।
हो सकता है कि वह और भी कई मामलों में शामिल हो। गौरतलब है कि किश्तवाड़ में भाजपा नेता की हत्या के बाद आतंकी गतिविधियां की चल रही सुगबुगाहट सच साबित हो रही है।