जम्मू । प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रविन्द्र रैना ने नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को विधानसभा व लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि निकाय व पंचायत चुनावों का बहिष्कार करने वाली इन पार्टियों में अगर दम है तो वे विधानसभा व लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिखाएं।
पार्टी मुख्यालय में जम्मू संभाग की निगम कमेटियों के नवनिर्वाचित प्रधान, उप-प्रधान व कॉरपोरेटरों की बैठक में रैना ने कहा कि इन दोनों पार्टियों ने जिन मुद्दों पर निकाय व पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया, वो मुद्दे जस के तस हैं। ऐसे में इन पार्टियों को अब विधानसभा व लोकसभा चुनाव का भी बहिष्कार करना चाहिए। राज्य में अगली सरकार भाजपा की बनाए जाने का दावा करते हुए रैना ने कहा कि जम्मू कश्मीर में अगली सरकार भाजपा की ही होगी।
नवनिर्वाचित कॉरपोरेटरों, कमेटी प्रधान व उप-प्रधानों से विधानसभा व लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने की अपील करते हुए रैना ने कहा कि वे जनप्रतिनिधि हैं। लिहाजा वे जनता के बीच जाएं और उनकी इच्छा अनुसार विकास कार्य करवाएं। रैना ने जन-प्रतिनिधियों से जमीनी स्तर पर विकास कार्यो को गति देने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र , सांसद जुगल किशोर, सांसद शमशेर मन्हास, संगठन महामंत्री अशोक कौल, पूर्व मंत्री सत शर्मा, जम्मू नगर निगम के मेयर चन्द्र मोहन गुप्ता व अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। डॉ. जितेंद्र ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव के नतीजे पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए उत्साहवर्द्धक हैं।
कार्यकर्ताओं को इसी उत्साह से विधानसभा व लोकसभा चुनाव के लिए काम करना होगा। आज तक जिन पार्टियों ने सत्ता संभाली, उन्होंने राष्ट्रीय स्त्रोतों का दुरुपयोग किया लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनका सदुपयोग करते हुए देश को विकास की राह पर आगे बढ़ाया। यही कारण है कि आज लोग प्रधानमंत्री की नीति का समर्थन करते हुए भाजपा से जुड़ रहे हैं। जम्मू नगर निगम के मेयर चन्द्र मोहन गुप्ता ने पार्टी नेताओं को विश्वास दिलाया कि सभी कॉरपोरेटर जनता की अपेक्षाओं के अनुसार कार्य करेंगे।
पीएम मोदी के प्रति लोगों में बढ़ रहा प्रेम : जितेंद्र सिंह डॉ. जितेंद्र ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार देश को तरक्की के रास्ते पर ले जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति देश के लोगों के प्रेम में बढ़ोतरी हो रही है। पार्टी के नगर निगम के कॉरपोरेटरों, नगर कमेटियों के प्रधानों व उपप्रधानों की बैठक में उन्होंने कहा कि निकाय और पंचायत चुनाव से पार्टी को मजबूती मिली है। सरकार की लोगों तक पहुंच के कारण प्रधानमंत्री मोदी के प्रति लोगों के प्रेम में वृद्धि हो रही है।