जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकियों ने सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर किया हमला, एक आतंकी ढेर

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के चौधरीबाग इलाके में आतंकियों ने आर्मी की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया। इस दौरान सेना की सतर्कता के चलते कोई भी जवान हताहत नहीं हुआ। वहीं जवाबी कार्रवाई में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के चौधरीबाग इलाके में मंगलवार को एक संक्षिप्त गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया। मारे गए आतंकी के कुछ साथी अभी भी इलाके में छिपे हुए हैं जिनकी तलाश जारी है। सूत्रों की माने तो मंगलवार सुबह पेट्रोलिंग पर निकले 55 आरआर के जवान पुलवामा के चौधरीबाग इलाके से गुजर रहे थे। इसी दौरान घात लगाए आतंकियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी।

सेना ने तत्काल जवाबी फायरिंग की जिसमे अबतक एक आतंकी के मारे जाने की खबर है। वहीं अभी तलाशी अभियान जारी है। अन्य आतंकी भी छिप कर फायरिंग कर रहे हैं। जिनका मुंहतोड़ जवाब सेना दे रही है।हालांकि, सूत्रों के अनुसार आतंकवादी की पहचान हिज्ब उल मुजाहिदीन के इरफान अहमद के रूप में की गई है।