छात्राओं को व्हाट्सएप के माध्यम से मिलेगी आईटीआई में दाखिले और कोर्स की पूरी जानकारी

अंबाला सिटी। आईटीआई में 16 सितंबर से दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। राजकीय महिला आईटीआई अंबाला शहर में दाखिला शत प्रतिशत रहे। इसके लिए आईटीआई प्राचार्य द्वारा अपने स्तर पर पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। प्रिंसिपल भूपेंद्रपाल सिंह ने इसके लिए व्हाट्सएप नंबर जारी कर दिया है ताकि छात्राओं को इसी नंबर पर दाखिले से लेकर कोर्स तक समस्त जानकारी उपलब्ध करवाई जा सके और उन्हें भटकना न पड़े। इतना ही नहीं

दाखिला प्रक्रिया की तारीख निर्धारित होने के साथ ही शहर स्थित राजकीय महिला आईटीआई के प्राचार्य भूपेंद्रपाल सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं मौलिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने स्कूल छात्राओं को आईटीआई में मिलने वाली सुविधाएं एवं कोर्स के बारे में जानकारी दी है। जिससे कि छात्राएं आईटीआई में दाखिला लेकर अपना कौशल विकास कर सकें।

उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया कि राजकीय आईटीआई महिला में दाखिला के लिए 545 रुपये फीस है। इसके उपरांत छात्राओं से केवल 30 रुपये प्रतिमाह छात्र फंड लिया जाता है। जबकि छात्राओं के लिए ट्यूशन फीस पूरी तरह से माफ है। वहीं, सरकार की ओर से छात्राओं को 1 हजार रुपये टूलकिट के लिए दिए जाते हैं और साथ ही एससी छात्राओं को छात्रवृत्ति भी दिया जाता है। उन्होंने बताया कि छात्राओं को प्रशिक्षण केंद्र में ही दो पहिया वाहन प्रशिक्षण की निशुल्क सुविधा, सैनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन व अन्य सुविधाओं के बारे में भी उन्होंने जानकारी दी।

यह जारी किया गया व्हाट्सएप नंबर

महिला राजकीय आईटीआई में दाखिले के लिए छात्राएं व्हाट्सएप नंबर 8950159435 से हासिल कर सकती हैं। जब कोई छात्रा आईटीआई से संबंधित जानकारी के लिए इस नंबर पर संदेश भेजेगी तो आईटीआई की ओर से छात्राओं को संकाय से संबंधित सभी जानकारी भेज दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि जो भी छात्रा आईटीआई में दाखिला लेना चाहती है उसे आठवीं, दसवीं, 12वीं व उच्च शिक्षा के प्रमाण पत्र आरक्षण मूल के प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पास बुक, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ जरूरी जानकारी विभाग द्वारा जारी बेवसाइट पर अपलोड करना होगा। इसके बाद छात्रा का आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।

हमने छात्राओं की सुविधा के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बना दिया है। इस व्हाट्एप नंबर पर जितने भी छात्राएं दाखिले से संबंधित जानकारी मांगेंगी उन्हें तुरंत जवाब दिया जाएगा ताकि उन्हें किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।